+91-9414076426
Agency | Nov 22, 2023 | Company Update
लासवेगास (यूएसए) दिनांक 31 अक्टूबर 2023 से 2 नवम्बर 2023 तक तीन दिवसीय ACMA व AAPEX द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ऑटो एक्सपो में भारत की अंग्रिम पंक्ति में शामिल क्लच, ब्रेक, बटन (ओ.ई.एम. अप्रूव्ड) निर्माता कम्पनी मकास ऑटोमोटिव, फरीदाबाद ने भी अपना परचम अमेरिका में फहराया। भारत में मकास ऑटोमोटिव दिन प्रतिदिन नई उंचाईयों को छूती जा रही है। भारत के लगभग हर राज्य में अपने पैर पसार चुकी है और अब विश्व स्तर पर भी अपने पैर जमाने आरम्भ कर दिये है पिछले माह दुबई में आयोजित ऑटो शो के बाद अब विश्व शक्ति संयुक्त राज्य अमेरिका के लासवेगास में भी आयोजित ऑटो शो में अपने सभी प्रोडक्ट्स का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। तीन दिवसीय इस ऑटो शो में मकास ऑटोमोटिव के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अनुज मेहता के साथ एक्पोर्ट हैड मो. सलीम व क्वालिटी हैड श्री संजु प्रसाद ने भाग लिया। कम्पनी के जनरल मैनेजर श्री प्रमोद कुमार ने अपनी पहली यूएसए विजिट में एक वार्ता में बताया कि जब मैं सीए में था तब संयुक्त राज्य अमेरिका में क्लच ऑटो द्वारा एक्सपोर्ट किया जाता था। सीए के बंद होने के बाद अब मकास ऑटोमोटिव ने भी भारतीय बाजारों में जबरदस्त धूम मचाने के बाद, ओईएस, स्टेट ट्रांसपोर्ट व डिफैन्स में अपना ब्राण्ड बनाने के बाद विदेशी बाजारों में भी अपना स्थान बनाना आरम्भ कर दिया है। मकास के बूथ पर पूरी अमेरीकन स्टैण्डर्ड की रेंज को प्रदर्शित किया गया।
मृदभाषी कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अनुज मेहता ने अपनी भाषा कला का उपयोग करते हुए जो उनका व्यक्तित्व है ने तीन बड़ी अमेरिकन कम्पनियों का आर्डर लिया है और इन अमेरिकन कम्पनियों ने अल्पावधि में कंटेनर भेजने का आग्रह किया है। श्री प्रमोद कुमार द्वारा 2 नवम्बर को ही भारत में वापसी की और दिवाली अपनी टीम के साथ मनाने का निर्णय लिया। श्री प्रमोद कुमार ने कहा कि श्री जोर्ज ने भी अपना पूरा समय मकास बूथ पर दिया और प्रोडक्ट्स केटेलॉग को सभी काउंटर्स तक पहुंचाया ये अमेरिकन व्यक्तित्व है वो किसी भी कार्य को कर सकते है मैं हृदय से उनका आभारी हूं। इसका श्रेय श्री मेहता की रिलेशनशिप को ही जाता है यदि आपको बिजनेस लीडर बनना है तो नीयत सही, लोगो का विश्वास तथा लगातार एफर्ट करना और अपने आप को इम्प्रूव करना यही एक मंत्र है। उनका कहना है कि कम्पीटिशन में हमेशा रहना चाहिये, आप राजा नहीं भगवान ने आपको जीत तब तक दी है जब तक आप अपना सिर झुका कर अपने कार्य को अन्जाम दें। मकास ने अपने सभी ग्राहकों को कभी निराश नहीं किया और पिछले 34 वर्षो से मैं उनके साथ खड़ा हूं। इसी अभिलाषा के साथ सभी मैकेनिक्स भाइयों, डीलर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स व सम्माननीय ग्राहकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें..... सबका साथ, सबका विकास.....